attitude whatsapp status
- बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं , अच्छे होते तो दुनिया कहाँ जीने देती


- बहुत सकून मिलता है जलने वालों को और जलाने में



- अगर ज़िन्दगी में शान से जीना है तो थोड़ा attitude और style तो दिखाना पड़ता है


- style मेरा , character मेरा , life मेरी , but problem दुनिया को हो रही है


- किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि उसकी ख़ामोशी टूटे और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे



- कुछ लोग अच्छे लगते है बस शक्ल से


- दिल चाहता है ज़ोर – ज़ोर से तालीयाँ बजाऊँ और बीच में उसका मुँह हो


- कुछ लोगों से उन्ही के लहजे से बात की जाए तो बुरा मान जाते हैं


- बात नफरत की होती तो शिद्दत से करते , मोहब्बत से तो अपना 36 का आंकड़ा है



- आज कल लडकियाँ भी लड़कों से कम नहीं,मजाल है कि घर का कोई काम कर ले



- मैं झुक जाऊँ तो मसला आसान हो जायेगा, लेकिन इससे मेरे किरदार का बड़ा नुकसान हो जायेगा


- उसने कहा, तुम मुझे ज़हर
लगती हो, मैंने भी बोल दिया,
खा के मर जा 
No comments:
Post a Comment